Ghaziabad: बद्दो से लॉग इन कराकर डाटा रिकवर करेगी पुलिस
1 min read

Ghaziabad: बद्दो से लॉग इन कराकर डाटा रिकवर करेगी पुलिस

Ghaziabad। गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण कराने के आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो के खिलाफ सुबूत जुटाने में पुलिस जी-जान से जुटी है। इसी क्रम में पुलिस ने बद्दो के ई-मेल अकाउंट और सोशल अकाउंट लॉगिन करके डाटा रिकवर करने की योजना बनाई है। इसके अलावा पुलिस ने बद्दो से बरामद दोनों मोबाइल फोन और सीपीयू डाटा रिकवर के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं।

यह भी पढ़े : कपड़ा व्यापारी की कनपटी पर तमंचा लगाकर लूटा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब किसी लैपटॉप या मोबाइल में ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो काफी कुछ डाटा क्लाउड में सुरक्षित हो जाता है। ऐसे में अगर सिस्टम या मोबाइल को रीसेट कर दिया जाए, तब भी डाटा वापस पाया जा सकता है। इसके लिए सिस्टम या मोबाइल में चल रही ई-मेल आईडी का लॉगिन होने जरूरी है। इसी क्रम में पुलिस बद्दो का ईमेल और सोशल अकाउंट अपने लैपटॉप पर लॉगिन कराएगी। इसके लिए उससे आईडी और पासवर्ड पूछे जाएंगे। बद्दों के मोबाइल में पाकिस्तान के 30 नंबर फीड और छह ई-मेल आईडी चालू मिली थीं। डाटा रिकवर कर अहम सुबूत हाथ लग सकते हैं।

यहां से शेयर करें