धौलाना: किसान मजदूर संगठन ने किया धरना प्रदर्शन

धौलाना। भारतीय किसान मजदूर संगठन का किसान और आमजन की समस्याओ को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया। जिसमें किसान नेताओं ने अधिकारियों पर भड़स निकाली शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक धौलाना तहसील परिसर में भारतीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रहमसिंह  के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए कहा कि किसान और आमजन को अपना अधिकार मांगने से कोई नहीं रोक सकता है। जिसको कोई अधिकारी दबाने का प्रयास करेंगे तो उसको रहने नहीं दिया जायेगा। किसानों को धरना प्रदर्शन करने से कोई नहीं रोक सकता है।  उपजिलाधिकारी संतोष उपाध्याय ने किसानो को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी मांगो पर अड़े रहे।  किसान मजदुर संगठन के राष्ट्रिय प्रवक्ता ललित राणा ने बताया की बीते दो वर्ष में धौलाना क्षेत्र में अनेक उद्योग स्थापित हुए है जिसके बाद  युवाओ को इन फक्ट्रियों में रोजगार मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन कंपनी संचालको की मनमानी के चलते युवाओ को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि एक दुग्ध उत्पादन करने वाली फैक्ट्री में किसी भी स्थानीय युवा को रोजगार नहीं दिया गया है।

 

यह भी पढ़े : किसानों को ठंडा करने की तैयारी: 34 नामजद और 1100 अज्ञात किसानों पर FIR

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नू मलिक ने बताया कि पिलखुवा रोड पर बन रही एक पेय पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री में ग्राम समाज की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है भूमाफियाओं ने सरकारी दस्तावेजो के साथ छेड़छाड़ करते  सरकारी भूमि को बिक्री कर दिया । जिसके एक खसरा  नंबर की जांच एसआईटी भी कर रही है। इसके बावजूद भूमाफिया खुलेआम घूम रहे है। इस दौरान अन्नू मलिक, महेश तोमर, रामावतार शिशौदिया, राजभान, नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र ठेकेदार, शिव शर्मा, मुकेश, दीवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

यहां से शेयर करें