Lottery System: उचित दर दुकानों से का किया चयन
1 min read

Lottery System: उचित दर दुकानों से का किया चयन

ग्रेटर नोएडा । डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर प्राधिकरणों के अधिसूचित ग्राम नवादा, अच्छेजा, भनौता, महीउद्दीनपुर कनावनी, जौनसमाना (सादोंपुर) तथा ग्राम वीरमपुर (मृतक आश्रित) में रिक्त चल रही उचित दर दुकानों पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया (Lottery System) संपन्न हुई।

यह भी पढ़े: धौलाना: किसान मजदूर संगठन ने किया धरना प्रदर्शन

जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि चयन समिति के द्वारा आवेदकों के समक्ष लॉटरी के माध्यम से विक्रेताओं का चयन किया गया, जिसमें ग्राम नवादा की उचित दर दुकान के लिए सुरेंद्र सिंह, ग्राम अच्छेजा की उचित दर दुकान के लिए कुसुम कुमारी, ग्राम भनौता की उचित दर दुकान के लिए प्रदीप कुमार, ग्राम महीउद्दीनपुर कनावनी की उचित दर दुकान के लिए शैलेंद्र गौतम, जौनसमाना( सादोंपुर) की उचित दर दुकान के लिए रोहित तथा वीरमपुर की उचित दर दुकान के लिए विनोद कुमार का चयन हुआ।

यहां से शेयर करें