यूपी में लगातार बदमाशों की संख्या कम होती जा रही है। एक के बाद एक बदमाश ढेर हो रहे है। कुछ पुलिस की गोली से तो कुछ गैगवार में मारे जा रहे है। आगामी लोकसभा चुनाव में योगी का जय जयकार होने वाले है। चुनाव में ब्रांड मोदी तो है ही साथ ही ब्रांड योगी के साथ यूपी में भाजपा को बढत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, मुख्तार अंसारी के जेल में रहने के साथ ही बाराबंकी जेल में बंद रहे जीवा ने उसके इशारे पर ना सिर्फ हत्याएं की, बल्कि धन उगाही और जरायम की दुनिया के वह सभी अपराध करता रहा। उसकी हत्या के साथ अब माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी का गिरोह पूरी तरीके से खत्म हो चुका हैजरायम की दुनिया में कभी मुख्तार अंसारी की तूती बोलती थी। उसके एक इशारे भर की देर होती थी और उसके शार्प शूटर कत्लेआम मचा देते थे।
यह भी पढ़े: Live-In-Relation:लाश को काटा और फिर कुकर में भी उबाला
लेकिन बदलते वक्त और हालात में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से मुख्तार अंसारी के माफिया राज का साम्राज्य खत्म करना शुरू कर दिया। हालात यह हो गए कि उसके सभी फायर पावर एक-एक करके खत्म होने लगे। बीते कई दशकों से मुख्तार अंसारी के साथ जुड़े रहे उसके शार्प शूटर जीवा की कोर्ट में सरेआम हत्या के बाद मुख्तार अंसारी का बचा खुचा सपोर्ट भी नेस्तनाबूद हो गया। यूपी में राजनीति और जरायम की दुनिया को मजबूती से समझने वाले एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि लगातार खत्म हो रहे अंसारी के गुर्गों से अब उसका साम्राज्य पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इससे पहले अतीक और अशरफ को सरेआम मौत के घाट उतारा जा चुका है।