नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी और विधानसभा डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान के साथ वे साक्षी के घर गई थीं। साक्षी को कल बुरी तरह चाकू घोंप कर और पत्थरों कुचला कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसके परिवार से मिलकर बहुत दुख हुआ। उनके घर की आर्थिक हालत काफी खराब है। साक्षी घर के हालात सुधारने के लिए ट्यूशन पढ़ाती थी। उसके पिता कारपेंटर हैं। वहीं आज मजनू का टीला एरिया में भी एक युवती की लहूलुहान अवस्था में शव मिला है।
यह भी पढ़े : बहनजी ने भतीजे पर साधा निशाना, सपा कर रही दलित-ओबीसी का अपमान
प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में ऐसे हालात देखकर Delhi LG का खून क्यों नहीं खौल रहा है? एलजी महिलाओं के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं। एलजी के ऊपर ही एक महिला के प्रति असॉल्ट का केस चल रहा है। अंजली के केस में गवाह ने कहा कि वो पीसीआर वैन के पास गया था, लेकिन पीसीआर वैन में उसकी सुनवाई नहीं हुई।उन्होंने कहा प्रश्न किया कि एलजी अंजली केस के बाद अब तक कितने थानों में निरीक्षण करने गए ? कितनी पीसीआर वैन की तैनाती की और कितने पीसीआर वैन का ब्यौरा लिया ? महिला सुरक्षा को लेकर एलजी ने क्या कदम उठाए हैं ? उन्हें ये सब सार्वजनिक करना चाहिए।
यह भी पढ़े : पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने का प्लान फिलहाल टाला, ये है वजह
एलजी को दिल्ली में पद ग्रहण किए एक साल हो गए, लेकिन महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब एलजी क्राइम कंट्रोल नहीं कर सकते, तो उन्हें इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। क्योंकि वे दिल्ली के रहने वाले नहीं है। इसलिए उन्हें दिल्ली की गली-मोहल्लों के बारे में नहीं पता है। वे आज तक पीसीआर ठीक से तैनात नहीं करा पाए हैं। कक्कड़ पूछा कि एलजी ने थानों के निरीक्षण, पीसीआर वैन का ब्यौरा और महिलाओं के लिए क्या-क्या कदम उठाए है, उसका ब्योरा सार्वजनिक करें। एलजी अपने पद से इस्तीफा दें।