Noida:सेक्टर 128 स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी में तमाम सिक्योरिटी होने के बावजूद भी चोरी की वारदात होना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया। थाना सेक्टर 126 पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही इस चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने शत प्रतिशत माल बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि चोर सोसाइटी में पहले ही पेंटिंग का काम कर रहा था। डीसीपी नोएडा हरिश चंदर ने बताया कि जेपी विश टाउन सोसाइटी रहने वाली महिला में थाने में सूचना दी थी, उसके फ्लैट से कीमती ज्वैलरी व घड़ियां गायब हो गई हैं। सूचना के आधार पर जब पुलिस में जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यहां चोरी होना भी आसान बात नहीं है। कोई अंदर का ही व्यक्ति हो सकता है। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ करने लगी और यहां लगे कैमरे भी पुलिस ने खगाले।
यह भी पढ़े: दिल्ली के सीएम केजरीवाल जुटा रहे अध्यादेश के खिलाफ समर्थन
इसके बाद पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि सोसाइटी में पंेट का काम करने वाला है। उन्होंने बताया कि जब टेक्निकल मुआयना किया गया तो ताला टूटा नहीं था, कोई और चीज भी टूटी नहीं थी। तभी पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की इस मामले में अफसार और अफजल अली को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से सभी घड़ियां व सोने के जेवरात आदि बरामद कर लिए गए हैं। यदि सिक्योर्ड सोसाइटी में भी इस तरह की वारदातें होने लगी तो काफी मुश्किल हो सकती है। लेकिन इसीलिए पुलिस ने पूरी मेहनत करके चोरी का खुलासा किया है।