पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर भारती सिंह द्वारा थाना फेस-3 कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क, हवालात व मालखाना का निरीक्षण कर गहनता से जांच पड़ताल की गई।Noida News:
यह भी पढ़ेNoida News:अफसरो को फोनरवा ने गिनाई समस्याएं
थाना फेस-3 में उपस्थित पुलिसकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए, उनके द्वारा टर्न आउट अच्छा रखने तथा आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।