Uttar Pradesh: यूपी के विधानसभा बजट सत्र का सातवें दिन प्रस्ताव और चर्चा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का काम कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया। देश में ये कोई पहली घटना नहीं है। भाजपा जब से सत्ता में है, सेंट्रल एजेंसी का गलत इस्तेमाल हो रहा है।
भाजपा सरकार में विपक्षी नेताओं के पीछे सीबीआई और ईडी एजेंसियां लगाई जा रही है। ये लोग 2024 के चुनाव से पहले व्यवस्था कर रहे हैं।
Uttar Pradesh: उन्होंने कहा कि यूपी में सिर्फ 4 प्रतिशत बेरोजगारी बताई जा रही है। इसका मतलब क्या 96 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार मिल गया है। देश में महंगाई चरम पर है। एलआईसी और एसबीआई का पैसा डूब गया। मित्र की पहचान बुरे दिन में होती है। बीजेपी को बताना चाहिए कि वह मित्र के साथ खड़े हैं कि नहीं। आप लोग समझ गए कौन-कौन मिला है।
यह भी पढ़े:स्वच्छता की ओर Greater Noida Authority का बड़ा कदम,ये उठाएं कदम
भाजपा माफियाओं की सूची करें जारी
Uttar Pradesh: उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ऐसे माफिया लोगों को जवाब देगी। बीजेपी माफियाओं की सूची जारी कर दें। मैंने सूची मांगी है, टॉप टेन और टॉप 100 माफियाओं की सूची दीजिए। सरकार माफियाओं की सूची जारी करने में पीछे हट रही है। 2-2 गनर के बावजूद जान चली जाए तो सुरक्षा की बहुत जरूरत है। सरकार को सुरक्षा देनी चाहिए। प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ पीड़ित परिवार के साथ है। हम उन:को न्याय दिलाएंगे। ऐसे सभी माफिया हैं, जो समाजवादी पार्टी में पोषित होते रहे। सरकार उनको खोज कर कड़ी कार्रवाई करेगी। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। ये कार्रवाई सबके लिए नजीर बनेगी।