Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिसके मुखिया भगवंत मान हैं उन्होंने अमृतसर में पंजाब वासियों के इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाने के लिए 500 मोहल्ला क्लिनिकों का उद्घाटन किया, हालांकि यह क्लिनिक पहले से चल रहे हैं और इन्हें सजावट कर दोबारा प्रचार माध्यम के जरिए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है इसमें नया कुछ नहीं है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर पुरानी बोतल में नई चीज परोसने का आरोप लगाते हुए कहा कि भगवंत मान ने नए अस्पताल नहीं बनवाए उन्हीं अस्पतालों में साज सजावट कर उद्घाटन किए हैं जबकि उन अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर कर उसमें दवा और डॉक्टरों का इंतजाम करना चाहिए जिससे मरीज और पंजाब की जनता उसका लाभ उठा सकें। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने इसे आम आदमी पार्टी और भगवंत मान का केवल प्रचार माध्यम बताया और भगवंत मान की सरकार को डूबता हुआ जहाज करार दिया।
आज 500 वां आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित करने के मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जिनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी उपस्थित थे, ने कहा कि राज्य सरकार ने इस नेक कार्य के लिए पुख़्ता व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्लीनिक लोगों को लगभग 100 क्लिनीकल टैस्टों के साथ 41 हल्थ पैकेज दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने से राज्य में चल रहे 100 आम आदमी क्लीनिकों से अब तक 10.26 लाख लोगों ने मुफ़्त इलाज करवाया। इसी तरह भगवंत मान ने बताया कि इन क्लीनिकों में 1.24 लाख मरीज़ों के मुफ़्त टैस्ट किए गए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह क्लीनिक पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की कायाकल्प की बुनियाद के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व और स्ंतुष्टी वाली बात है कि भारत सरकार ने भी लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब 400 से अधिक आम आदमी क्लीनिक खोलने से पंजाब इन 500 क्लीनिक के द्वारा स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सफलता की नई कहानी लिखेगा।
यह भी पढ़े: पहाड़ों पर बर्फबारी से Delhi NCR मे बढी ठंड
Punjab:हालांकि भगवंत मान के इन घोषणाओं से अलग विपक्षी दलों ने पंजाब सरकार के इस मोहल्ला खेलने के खोलने को लेकर काफी खरी-खोटी सुनाई और उनका कहना है कि पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के बजाए पुराने अस्पतालों में डेंटिंग पेंटिंग कर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार के लिए इन अस्पतालों का सुबह का उद्घाटन किया है जिससे भगवंत मान का उन अस्पताल की दीवारों पर अपना शिलापट लग सके क्योंकि पंजाब कि आम आदमी पार्टी सरकार पंजाबियों का विश्वास खो चुकी है और उन्हें कोई याद नहीं रखेगा इसलिए अपने डूबते हुए जहाज की याद बरकरार रखने के लिए भगवंत मान ऐसे कारनामे कर रहे हैं और पुराने अस्पतालों को नया बताकर एक प्रचार का नया जरिया अपना का दोबारा पंजाबियों को ठगने का काम कर रहे हैं।