Team India:टीम इंडिया को क्या हो रहा है? राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में खिलाड़ी के साथ अन्याय हो रहा है
Kuldeep Yadav IND vs BAN 2nd TEST: Dhaka ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है। कुलदीप की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला है.भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराया था। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार फॉर्म दिखाया। इसलिए आज के मैच में भी भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है.भारतीय टीम ने दूसरे मैच के लिए बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है। चटगांव टेस्ट मैच में जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव को इस मैच से बाहर कर दिया गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में मौका मिला है. लेकिन कुलदीप यादव के टीम से बाहर होने पर बहस छिड़ गई है।
केएल राहुल ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। बस अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करना जरूरी है। विकेट के लिए थोड़ी नमी है और हमें जल्दी विकेट चाहिए। हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह जयदेव को। कुलदीप को टीम से बाहर रखने का फैसला जहां दुर्भाग्यपूर्ण है, वहीं उनादकट के लिए यह एक मौका है.’
भारतीय टीम:
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश टीम:
नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।
कुलदीप ने सिर्फ आठ टेस्ट खेले
28 साल के कुलदीप यादव को तभी मौका मिलता है जब एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होती है। इस मैच में भी आर. अश्विन और अक्षर पटेल ने उन पर ध्यान दिया है। देखा जाए तो कुलदीप ने 22 महीने बाद चटगांव टेस्ट मैच के जरिए टेस्ट डेब्यू किया। कुलदीप यादव ने डेब्यू के बाद से 5 साल में सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले हैं।
कुलदीप ने इन 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं, जो कि काफी प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन कहा जा सकता है। कुल मिलाकर, 28 वर्षीय कुलदीप यादव ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 73 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 197 विकेट उनके नाम हैं।