गाजियाबाद से बुलंदशहर आने जाने वालों को आज जाम से जुझाना पड़ रहा हे। यहां किसान अपनी विभिन्न माँगो को लेकर लुहारर्ली टोल प्लाजा बाहर धरने पर बैठे हैं। किसानों की माँग है कि सड़कों को जल्द से जल्द गडढा मुक्त कराया जाए। मौके पर अधिकारी आकर उनकी समस्याओं को सुलझाएँ यदि समस्याएं नहीं सुलझेंगी तो किसान यहाँ से नहीं हटेंगे। 40 गांवों के किसान धरने पर बैठे है। उनका कहना है कि आये दिन टोल प्लाजा के पास सड़क दूघर्टनाएं होती है लेकिन सड़क को ठीक नही किया जा रहा है। इतना ही नही यहां से गुजरने वाले वाहनों को पूरा भुगतान करने के बाद ही टोल पार करने देते है। जबकि सड़क का ऐसा हाल है कि यहां कोई न कोई वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो जाते है। सड़क पर रात के समय स्टीट लाईटें भी नही जलती है।