राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद यूपी के तत्वावधान मे अंबा सिह व रविद्र सिह के नेतृत्व मे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने गौतमबुद्धनगर जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया ।
सभा को संबोधित करते हुएं अंबा प्रकाश ने कहा की पुरानी पेंशन कोई भीख नही हमारा हक है और अपना हक हम लेकर रहेगे ।
सफाई कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र सिँह ने सभा को संबोधित करते हुएं कहा की पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और कई राज्यों में यह लागू हो चुकी है और हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हम अपना अधिकार पुरानी पेंशन नही पा लेते । धरने व प्रदर्शन मे रमेश बेनीवाल धर्मवीर, कमलेश, व राजीव भाई नवादा का विशेष सहयोग रहा।