Gujarat Assembly Elections :ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता, भाजपा को वोट दो
1 min read

Gujarat Assembly Elections :ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता, भाजपा को वोट दो

 

गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं। अपनी-अपनी जीत के दावों के बीच सभी नेता अपने दल के लिए एक-एक मत बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता ललित वासोया का एक ऐलान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मंच से भाजपा को वोट देने को कह डाला। आप से बचने की सलाह देते हुए कांग्रेस नेता यहां तक बोल गए कि चाहें तो बीजेपी को ही वोट दे दें। अब किरकिरी होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि तंज कसते हुए उन्होंने ऐसा कह दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और धोराजी से विधायक ललित वसोसा एक जनसभा में मंच से कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को भी वोट देने की बात कह डाली। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी कांग्रेस का वोट बांटने आई है। कोई आप की बात करे तो मैं आपको मंच से कहता हूं, भाजपा को वोट दे देना, इससे पार्टी की किरकिरी होने लगी।

यहां से शेयर करें