पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में जसकर घायलों का हाल-चाल लिया। पीएम ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी मौजूद रहे। हर्ष सांघवी ने घटनास्थल पर पीएम मोदी को पूरी जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि घटना कैसे हुई और कैसे बचाव कार्य किया जा रहा है।
इसके बाद पीएम मोदी ने राहत बचाव कार्य में लगे कर्मियों से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने बचाव कार्य में लगे स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी सीधे मोरबी के सिविल अस्पताल रवाना हो गए, जहां वह घायलों से मुलाकात करेंगे।मोरबी हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है। बता दें कि मोरबी में बीते 30 अक्टूबर को मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट गया था। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। अब तक 135 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो लोग लापता हैं।