बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर की थी 96 लाख की ठगी

मुरादनगर। बिटकॉइन में निवेश कराने की बात कहकर नोएड़ा निवासी एक युवक को बंधक बनाकर 96 लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को शक है कि आरोपी विदेश भाग सकता है।
बता दें कि नोएड़ा निवासी संदीप जमवाल ने 10 फरवरी को मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश शेखर चौधरी ने अपनी महिला मित्र आशु चौधरी और मोनू के साथ मिलकर बंधक बनाकर बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर अपने खाते में 90 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं छह लाख रुपए की नकदी भी ली थी।

यह भी पढ़े : Ghaziabad Municipal Corporation Election: भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने झौंकी प्रचार में ताकत

 

ठगी के आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि अक्षत जैन विदेशी करेंसी को भारतीय पैसे में बदलने का काम करता है। अक्षत जैन ने भी इस मामले में आरोपियों का सहयोग किया था। पुलिस को आशंका है कि अक्षत जैन विदेश भाग सकता है।
एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि अक्षत जैन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका डाली है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई है।

यहां से शेयर करें