Weather Update:नोएडा समेत 61 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Weather Update:उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा समेत 61 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार 23 जिलों में ऑरेंज तो 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी है कि बिजली की गरज-चमक के साथ ही ओले भी गिरेंगे। 3 मई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे या सामान्य रहने के आसार हैं।

नोएडा में बारिश ने यातायात बिगाड़ा
लगातार हो रही बारिश ने शहर की यातायात व्यवस्था बिगाड़ दी है। कही कही जलभराव के चलते वाहनों के पहिए थम रहे है। सेक्टर 60 एलिवेटेड रोड के नजदीक काफी जलभराव होने के कारण यहां जाम लग रहा है। यातायात पुलिस को यहां कड़ी महेनत करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़े : बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर की थी 96 लाख की ठगी

कानपुर में सबसे कम बारिश
बीती रात यानी सोमवार की बात करें तो 29 जिलों में बारिश हुई है। मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 50.2 मिमी. तो कानपुर में सबसे कम 1.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अयोध्या, गाजियाबाद, वाराणसी, नोएडा, मथुरा में जमकर बरसात हुई। कानपुर में पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी चलती रही। लेकिन, रात को मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी, नोएडा और मथुरा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जबकि जौनपुर में ओले गिरे हैं। वहीं वाराणसी में बारिश के बीच गंगा आरती हुई। गाजियाबाद में तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला।

ऐसे होंगे आने वाले 24 घंटे
बीते वर्षों के मुकाबले इस वर्ष मई की शुरुआत ठंड के साथ हुई है। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, मई माह में प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं। मई में ज्यादा दिनों तक बारिश तो नहीं होगी, लेकिन तापमान 40 डिग्री के अंदर ही बना रहेगा। वहीं ठभ्न् के मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बारिश से इस वर्ष का मानसून कमजोर पड़ सकता है।

यहां से शेयर करें