Ghaziabad news : दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस इन्सटीटियूट आॅफ हेल्थ एण्ड एलाईड साईसेज में स्मार्टफोन योजना 2022-23 के तहत शुक्रवार को फिजियोथेरेपी एवं बीएससी बायोटक्नोलाजी विभाग के 110 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। यूपी सरकार से स्मार्टफोन पाकर सभी विद्यार्थी खुशी से झूम उठें।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सीएस राम एवं उप प्रधानाचार्य डॉ एम थंगराज ने कहा कि छात्र और छात्राएं स्मार्ट फोन का प्रयोग पढ़ाई के लिए करें।
उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। जिसके जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्मार्टफोन प्राप्त कर छात्रों में बडी खुशी का माहौल दिखाई दिया एवं छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की एवं भविष्य के आने वाले समय में अपने एवं शिक्षा के विकास की अपेक्षा जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।