सरियों से भरे ट्रॉला में घुसा ट्रक


दादरी। ईस्टर्न पेरीफेरल पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज तड़के एक बेक़ाबू ट्रक सरिये से भरे ट्रोला में घुस गया। ट्रक चला रहे व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कऱीब आधे घंटे तक यहाँ पर जाम लगा रहा।
थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौक़े पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया। मौक़े पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि ट्रोला चालक रफीक पुत्र चमन निवासी चौधरी सराय, बदायूं ने सड़क पर खड़े ट्रोला में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की गति इतनी अधिक थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। उल्लेखनीय है कि ईस्टर्न पेरिफेरल पर सड़क किनारे वाहन खड़े करने वाले लोग दूसरों की जांच जोखिम में डाल रहे हैं। इतना नहीं यहां पर कुछ ढावे भी बन गए जिससे वाहन रुकते हैं और हादसों का सबब बनते हैं।

यहां से शेयर करें