वीवीपेट से आएगी पारदर्शिता

नोएडा। मतदान से पहले आज जिला प्रशासन की ओर से ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का संचालन किया गया। मीडिया के समक्ष जिला प्रशासन की कई अधिकारियों पूरी प्रक्रिया को समझाया। अधिकारियों का दावा है कि वीवीपेट से पारदर्शिता आएगी। मतदाता को पता रहेगा कि उसने जिसे वोट दिया उसका वोट उसे मिला है कि नहीं।
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से बताया कि ईवीएम मशीन पर बटन दबेगा तो मतदाता को पर्ची पर पार्टी का सिंबल और प्रत्याशी का नाम दिख जाएगा। यह पर्ची वीवीपेट के डिस्पले पर सात सेकंड तक रहेगी। इसी दौरान देखा जा सकेगा कि वोट सही डला है या नहीं। इसके बाद पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी। वैसे तो ईवीएम पर 16 प्रत्याशियों के नाम और सिंबल होंगे। यदि प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक से रही तो ईवीएम बदल दी जाएगी। हर ईवीएम के साथ वीवीपेट मशीन होगी। जिस वक्त मशीन लगाई जाएगी उस दौरान हर बिंदु का ख्याल रखा जाएगा। प्रशासन ने बताया कि सभी ईवीएम मतदान के बाद स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रखी जाएंगी। यहां पर राजनीतिक दलों के लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।

यहां से शेयर करें