नोएडा। सेक्टर-9 झुग्गियों में आज एक युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट करने में पुलिस जुटी हुई है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह युवक जहां पर काम करता था वहां मालिक का महंगा टीवी उससे टूट गया था, जिसका भुगतान करने का उस पर दबाव बनाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-9 बैंक ऑफ इंडिया के पीछे झुग्गी में रहने वाला चंदन एक कोठी में पिछले कई सालों से काम करता था। काम करते-करते यहां उसका हाथ लग कर महंगा टीवी गिर गया। टीवी टूटे हुए करीब एक हफ्ता हो चुका है, तब से ही चंदन पर टीवी की कीमत का भुगतान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चंदन का शव नीचे उतारा। हालांकि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि आस-पड़ोस से बातचीत के बाद ही यह तथ्य निकल कर सामने आ रहा है, जिसकी जांच की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और चंदन के परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई ह