1 min read

ब्लास्ट के फिराक में लश्कर यूपी मेें हाईअलर्ट जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को दहलाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने धमकी दी है। खुफिया एजेंसी की सूचना के मुताबिक लश्कर यूपी के अलग-अलग शहरों में एक के बाद एक ब्लास्ट किए जाएंगे। ये ब्लास्ट रेलवे स्टेशनों पर किए जाएंगे। धमकी को देखते हुए हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के शहरों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी को सूचना मिली है कि लश्कर बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक धमाके कर सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लेकर आगरा तक सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई है। डीजीपी मुख्यालय ने एडीजी वाराणसी, एडीजी मेरठ और एडीजी आगरा समेत सभी अफसरों को इस मामले में अलर्ट भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि लश्कर के एरिया कमांडर मौलाना अबू शेख के नाम पर ये धमकी दी जा रही है। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक छह जून से 10 जून तक उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट किया जा सकता है। अलर्ट के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मौलाना अबू शेख
के नाम पर ये धमकी दी जा रही है

यहां से शेयर करें