बोर्ड बैठक >> जल्द चलेगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो

नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) कि आज बोर्ड बैठक की जा रही है। बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो चलाने पर फैसला लिया जाएगा।

इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक एनएमआरसी की बैठक जारी थी। अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड बैठक खत्म होने के बाद सभी प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। मगर अभी तक आम जनता के लिए मेट्रो नहीं चलाई गई है। जल्दी लोगों को नए साल का तोहफा मेट्रो के रूप में दिया जाएगा।

यहां से शेयर करें