फिजियोथैरेपी प्राकृतिक व योग चिकित्सालय में विशाल आॅथोर्पेडिक शिविर

muradnagar news संत परमानंद हॉस्पिटल दिल्ली के वरिष्ठ आॅथोर्पेडिक डॉक्टर शेखर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डॉक्टर शोभित त्यागी हॉस्पिटल आॅफ फिजियोथैरेपी प्राकृतिक व योग चिकित्सालय में विशाल आॅथोर्पेडिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नि:शुल्क बीएमडी जांच कर उचित परामर्श दिया गया।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी डॉक्टरों की सराहना करते हुए सम्मानित किया एवं भविष्य में भी इन कार्यों को सुचारू रूप से करने की उम्मीद जताई।
डॉ शोभित त्यागी ने बताया कि मेरी पहल से जनता में काफी खुशी है कि पहली बार दिल्ली से कितने वरिष्ठ आॅथोर्पेडिक सर्जन का मुरादनगर में आगमन हुआ।
डॉक्टर शेखर श्रीवास्तव ने मुरादनगर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी आथोर्पेडिक शिविर लगाया जाएगा।

muradnagar news

यहां से शेयर करें