तारिक अनवर की 19 साल बाद कांग्रेस में घर वापसी

नई दिल्ली। पांच बार बिहार के कटिहार से सांसद रह चुके तारिक अनवर ने आज कांग्रेस में घर वापसी कर लिया। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया। ऐसा माना जा रहा है कि तारिक अनवर अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद के सहयोग से वो महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे।
शरद पवार का राफेल डील पर नरेंद्र मोदी का साथ देना तारिक अनवर को नागवार गुजरा था और उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सदस्यता के साथ-साथ लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। 1976 में वह बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने और 1980 में कटिहार से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार सांसद चुने गए थे।

यहां से शेयर करें

42 thoughts on “तारिक अनवर की 19 साल बाद कांग्रेस में घर वापसी

Comments are closed.