एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। इसमें उसने फेज दो थाने की एक पुलिस चौकी के इंचार्ज और कांस्टेबल पर अपहरण और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा को सौंपी गई है।
युवक ने फेज दो थाने की एक पुलिस चौकी के इंचार्ज और कांस्टेबल पर अपहरण और मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि चार घंटे तक उनका अपहरण कर रखा गया तथा उनसे पैसों की मांग की गई, जबकि वह एक कंपनी पर सामान का पैसा लेने गये थे। बाद में पुलिस ने उनका और दूसरे पक्ष का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया और दूसरे पक्ष को थाने से ही जमानत दे दी गई और उन्हें जेल भेज दिया गया।
इन आरोपों के संबंध में डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा गया है कि 22 नवंबर को दो पक्षों में इमारत मैटिरियल के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसमें फेज दो थाना पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की थी। अन्य आरोपों के संबंध में जांच कराई जा रही है। इस मामले की जांच एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा को सौंपी गई है, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।