घने कोहरे का कोहराम, दो की गई जान, तीन घायल

ग्रेटर नोएडा। घने कोहरे ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। देर रात थाना साइट-5 क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा कासना के पास जन्मेजय धर्म कांटे के पास एक आल्टो कार खड़े हुए ट्रक में घुस गई। इस दौरान कार में सवार अरुण पुत्र सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण पुत्र संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना में भर्ती कराया गया है। कार अरुण चला रहे थे। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है। थाना साइट-5 प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि इसके अलावा दूसरा हादसा करीब 2:00 बजे हुआ।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर टाटा मैजिक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान जयप्रकाश पुत्र रामवीर की मौत हो गई जबकि दीपक सैनी पुत्र रामजीलाल सैनी के साथ एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना में भर्ती कराया गया है। यह हादसे कोहरे के चलते हुए हैं। धीरे-धीरे ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है।

यहां से शेयर करें