नोएडा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार कराया है जो खुद को पीएमओ में कार्यरत बता कर अलग-अलग पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की सिफारिशें करते थे। इतना ही नहीं पुलिस पर रौब जमा कर अपने निजी काम भी कराते थे। एक खुद को सीनियर आईएएस बताता था जबकि दूसरा व्यक्ति अपने आपको आईपीएस बताता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दोनों कई महीनों से गौतमबुद्ध नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर और डीएसपी तक को पोस्टिंग कराने का झांसा देते थे। इतना ही नहीं कई एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी एसएसपी को फोन किया करते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने एक काम के बहाने से दोनों को नोएडा बुलाया। जब यह दोनों सेक्टर-27 स्थित उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचे तो बातचीत करते हुए एसएसपी को दोनों पर शक हो गया, तभी थाना सेक्टर-20 प्रभारी को मौके पर बुलाकर उनकी गिरफ्तारी कराई गइ। पुलिस फिलहाल दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है। अब तक यही पता चला है कि यह पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य विभागों में तैनात कर्मचारियों की पोस्टिंग कराने के बहाने उनसे रकम लेते थे और खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात बताते थे।