ग्रेटर नोएडा। एटीएस सोसाइटी में बीते दिन शाम अचानक आग लग गई। इस आगजनी में जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। आगजनी की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, मामला ग्रेटर नोएडा के जीटा-1 में एटीएस ग्रीन सोसाइटी है। सोसाइटी में निर्माण कार्य चल रहा है। बीते दिन शाम अचानक सोसाइटी के एक टावर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर उसकी भयावता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आग ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया।
घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। आज भी आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में जानमाल का कितना नुकसान हुआ है