1 min read

एक साल के कर्ज के लिए नई ब्याज दर 8.50 फीसदी

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ब्याज दरों में 0.05त्न का इजाफा किया है। नई दरें 1 नवंबर से लागू होंगी। इससे सभी तरह के रिटेल लोन महंगे हो जाएंगे।
एटीएम से रूपए निकालने की सीमा घटाई, एक दिन में निकाल सकेंगे सिर्फ 20 हजार रूपए
एक साल के कर्ज के लिए ब्याज दर 8.50त्न हो गई। तीन साल के लोन के लिए नई दर 8.7त्न और 6 महीने के लिए 8.45त्न हो गई। एक महीने और ओवरनाइट लोन के लिए ग्राहकों को 8.15त्न की दर से ब्याज चुकाना होगा।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “एक साल के कर्ज के लिए नई ब्याज दर 8.50 फीसदी

Comments are closed.