साईं पालकी में जुटेंगे हजारों भक्त

नोएडा। शहर में साईं पालकी निकालने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस पालकी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। साईं परिवार सेवा समिति नोएडा की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। समिति के वेदपाल चौधरी ने बताया कि 19वां दिव्य साईं बाबा जागरण स्टेडियम में कराया जा रहा है। रविवार को सुबह स्टेडियम से ही साईं पालकी निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न हिस्सों में होती हुई वापस आएगी। उन्होंने बताया कि पालकी शोभायात्रा में एक विशेष 72 मीटर लंबे कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ बैंड बाजा भी होंगे। स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश दिया जाएगा। मनीष गुप्ता ने बताया कि इस दौरान साईं परिवार सेवा समिति की ओर से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाने के साथ-साथ स्कूलों में बच्चों को स्वेटर जूते भी वितरित किए जाएंग।

यहां से शेयर करें