वंदे भारत ट्रेन भैसों के झुंड टकराई, बाल बाल बचे यात्री

 

मुंबई से गांधीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त के बाद कुछ भैसों ने दम तोड़ दिया। ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा टूट गया। वेस्टर्न रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि हादसा सुबह करीब सवा 11बजे हुआ।
जेके जयंत ने बताया कि ट्रेन मुंबई से गांधीनगर जा रही थी। गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक 3-4 भैंस आ गईं। इससे ट्रेन के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन में इससे कोई खराबी नहीं आई है। जानवरों के अवशेषों को हटाने के बाद 8 मिनट बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया और यह समय से गांधीनगर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से आसपास के गांवों में लोगों को समझाया जा रहा है कि ट्रेक के आसपास मवेशियों को खुला ना छोड़ें।

 

यहां से शेयर करें

13 thoughts on “वंदे भारत ट्रेन भैसों के झुंड टकराई, बाल बाल बचे यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया पहुंची, काग्रेसियों को मिली नई उर्जा
Next post थाइलैंड में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने ली 34 लोगों की जान