बारिश से अंडरपास में भरा पानी, जगह-जगह लंबा ट्रैफिक जाम
नोएडा। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। कल से हो रही बारिश से अलग-अलग स्थानों पर जाम की स्थिति बनी है। नोएडा में कई जगहों पर अंडरपास से पानी निकासी न होने से जाम की स्थिति बनी हुई है।
सेक्टर 71 से सिटी सेंटर होते हुए कालिंदी कुंज तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इसके अलावा सेक्टर 7 अंडरपास में पानी निकासी न होने से गाजियाबाद से सेक्टर 71 की ओर जाने वाले वाहन यहां अटक रहे हैं। जैसे-जैसे प्राधिकरण को अंडरपास में पानी निकासी न होने की सूचनाएं मिल रही है पंप भेज कर पानी निकासी कराई जा रही है।
वहीं, एलिवेटेड रोड पर कुछ देर पानी जमा रहा, मगर वर्क सर्किल दो प्रभारी एससी मिश्रा ने तुरंत मौके पर पहुंच पानी निकलवाया। खबर लिखे जाने तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाम की स्थिति बनी थी।