फोर्स गुरखा एक्सट्रीम अवतार भारत में होगा लांच

नई दिल्ली। फोर्स मोटर्स भारत में गुरखा एसयूवी का नया वेरियंट उतारने को पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया ऑफ रोड वेरियंट स्नशह्म्ष्द्ग त्रह्वह्म्द्मद्धड्ड ङ्गह्लह्म्द्गद्वद्ग नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोर्स गुरखा एक्सट्रीम एक्प्लोरर मॉडल के थ्री डोर वर्जन पर बेस्ड होगा। स्नशह्म्ष्द्ग त्रह्वह्म्द्मद्धड्ड ङ्गह्लह्म्द्गद्वद्ग हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप वेरियंट्स में अवेलेबल होगा। गुरखा एक्सट्रीम का एक्स्टीरियर डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा लेकिन इसमें कुछ मैकेनिकल बदलाव किए जाएंगे। सबसे प्रमुख बदलाव इसके पावर आउटपुट को बदलना है।  पावर के लिए मर्सडीज बेंज से लिया गया 2.2 लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा। यह इंजन 138 बीएचपी का पावर और 321 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन पहले से लगे 2.6 लीटर इंजन को रिप्लेस करेगा जो कि 84 बीएचपी का पावर और 230 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। नई फोर्स गुरखा एक्स्ट्रीम में इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। इसमें परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसे भारत में जून 2018 में ही लॉन्च किया जा सकता है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत 14 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बॉलीवुड सितारों ने इरफान खान के जल्द ठीक होने की कामना की
Next post लांच होते छा गए ये नौ धाकड़ स्मार्टफोन