पाक के पूर्व राष्ट्रपति General Musharraf का निधन

 

General Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया। पाक के जियो न्यूज ने इस बारे में जानकारी दी। जियो न्यूज के मुताबिक, जनरल मुशर्रफ ने लंबी बीमारी के बाद आज दुबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़े: UP News: कोर्ट में पेश नही हुए सपा विधायक, बढेगी मुश्किलें

General Musharraf: पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबे समय से इलाज दुबई के एक अमेरिकी अस्पताल में चल रहा था। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। वे 79 साल के थे। मुशर्रफ मार्च 2016 में इलाज कराने के लिए दुबई गए थे, तब से वह वहीं अपना इलाज करा रहे थे। लंबी बीमारी के दौरान वो कई बार वेंटिलेटर पर रहे।मुशर्रफ कई महीनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा था कि वे अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। अब रिकवरी की भी कोई गुंजाइश बाकी नहीं है। इस खबर से पाक में शोक की लहर है। भारत के कई नेताओ ने भी दुख जताया है।

यहां से शेयर करें
Previous post होटल में झाडू पौछा करते करते महेनत के बल पर USA में बना गया जज
Next post Medical Device Park के विकास पर सीएम योगी की नजर