गाजियाबाद। कवि नगर इलाके में आज तड़के एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दरोगा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप वैन आगे जा रहे सरिया लदे ट्रक में जा घुसी। हादसे मेें वैन में आगे बैठे दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के चलते एनएच 9 में लंबा जाम लग गया है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में एक पिकअप वैन कुछ लोगों को लेकर जा रही थी। वैन आईएमएस कॉलेज के पास पहुंची ही थी कि वह आगे जा रहे एक ट्रक से भिड़ गई। बताया जाता है कि ट्रक में सरिया लदी हुई थी, सरिया सीधे वैन के अंदर घुस गई और आगे बैठे दो लोगों के अंदर जा घुसी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।