सीबीएसई का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी
1 min read

सीबीएसई का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने आज यानी शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया। इस साल कुल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इनमें से 90.68 प्रतिशत लड़कियां और 84.67 प्रतिशत लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01 प्रतिशत आगे रहीं।
त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। बेंगलुरु (98.64 प्रतिशत ) दूसरे, चेन्नई (97.40 प्रतिशत ) तीसरे, दिल्ली वेस्ट(93.24 प्रतिशत ) चैथी और चंडीगढ़ (91.84 प्रतिशत ) पांचवी पोजिशन पर है। रिजल्ट के साथ छात्र की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा।

यह भी पढ़े: Noida:चालानों का खौफ नही मानते चालक, कर रहे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन

मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी।
सबजेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।1 लाख 25 हजार 705 छात्रों पूरक (कम्पार्टमेंट) परीक्षा देंगे। छात्रों अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे। बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।
देश में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 3883710 परीक्षार्थी बैठे थे। कक्षा 10वीं के 2186940 और 12वीं के 1696770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि जो बच्चे पास हो चुके हैं, लेकिन किसी एक विषय में इंप्रूव करना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा कि वे पूरक परीक्षा में बैठकर अपने नंबर इंप्रूव कर सकते हैं। इसी तरह यदि किसी स्टूडेंट को 5 में से एक सबजेक्ट में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स मिले हैं, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम पास करना होगा, जो जुलाई में होगा।

यहां से शेयर करें