दादरी। गांव चिटहेड़ा में गैस वितरण कर रहे सचिन भारत गैस एजेंसी के कर्मचारियों को गांव के कुछ युवकों ने लाठी डंडा से पीटा है। इस मामले में पीडि़तों ने थाना दादरी पुलिस शिकायत की है शिकायत के अनुसार पारुल पुत्र धर्मपाल और सतीश पुत्र चंद्रपाल सचिन भारत गैस एजेंसी में काम करते हैं। रोज की तरह दोनों कर्मचारी अजय चित्रण कर अपना काम समाप्त कर घर जाने की तैयारी में थे इसी दौरान रास्ते में उन्हें कन्हैया, नितिन, सेठी व अन्य लोगों ने जमकर पीटा। पुलिस ने गैस एजेंंसी के मनीष की ओर से शिकायत लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।