गाजियाबाद। किसान क्रांति यात्रा को दिल्ली में घुसने पर रोक लगा दी गई है। कर्ज माफ करने और बिजली के दाम घटाने जैसी मांग को लेकर किसानों के एक जत्थे ने हरिद्वार से दिल्ली के लिए कूच किया है।
यह रैली गाजियाबाद पहुंच चुकी है। अब यहां दिल्ली के लिए कूच किया है। दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है और दिल्ली को चारों तरफ से सील कर दिया गया है।
अपनी मांगों को लेकर कई किसान संगठन 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचकर राजघाट से संसद तक विरोध मार्च करने वाले हैं।