आज दीपिका बंधेंगी शादी के बंधन में >> सीप्लेन से होगी रणवीर की एंट्री

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भवनानी के लिए आज का दिन काफी खास है। युवाओं के दिलों पर अब तक बैचलर के रूप में राज करने वाले दोनों चार्मिंग सितारे आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उन दोनों की शादियों को लेकर जहां इटली के लेक कोमो के विला देल बालिबियानेलो में खास तैयारियां की गई हैं, वहीं दीपिका और रणवीर ने भी खुद को तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

दीपिका पहनेंगी लाल लहंगा, तो रणवीर शेरवानी
दीपिका ने अपनी शादी के लिए फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की ड्रेस चुनी है। पिछले दिनों मुंबई से इटली रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर उनके साथ साब्यसाची के दो बैग भी दिखाई दिए, जिससे यह चर्चा और तेज हो गई। सूत्र बताते हैं, ‘शादी दो रीति-रिवाजों से होनी है, इसलिए ड्रेस भी दो चुनी गई हैं जिन्हें दीपिका पहनेंगी। पहले दिन यानी कि बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाजों से होने वाली शादी में दीपिका साड़ी और गहने पहनेंगी। वहीं सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी। इस लहंगे का रंग लाल होगा जिसमें बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। इसके साथ दीपिका रीगल जड़ाऊ नेकलेस कैरी करेंगी।’ गौरतलब है कि ज्यादातर सिलेब्रिटीज अपनी शादी के लिए सब्यसाची की डिजाइन की हुई ड्रेस ही पहनते हैं। इन सिलेब्रिटीज में अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, असिन, सोहा अली खान जैसी सिलेब्रिटीज का नाम शामिल है। वहीं दूल्हे यानी कि रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने शादी में पहनने के लिए कांजीवरम की शेरवानी चुनी है। इस पर भी बहुत बारीकी से काम किया गया है। बकौल सूत्र, सिर्फ दूल्हे और दुल्हन ही नहीं, बल्कि परिवार के खास सदस्यों के लिए भी सब्यसाची ने ड्रेस डिजाइन की है।

यहां से शेयर करें