1 min read

फ्रेेंच ओपन-पीवी सिंधु दूसरे दौर में,12वीं रैंक वाली बीवन झांग को हराया

पेरिस। भारत की नंबर वन महिला शटलर पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गईं हैं। दुनिया की तीसरे नंबर की शटलर ने अमेरिका की बीवन झांग को 21-17, 21-8 से हराया। सिंधु इसी महीने डेनमार्क ओपन बैडमिंटन में महिला सिंगल्स की वर्ल्ड रैंकिंग में 12 नंबर पर कायम बीवन झांग से पहले ही दौर में 17-21, 21-16, 18-21 से हार गईं थीं। हालांकि, इस मैच में जीत के बाद सिंधु ने बीवन के खिलाफ जीत-हार का अंतर 3-3 से बराबर कर लिया।
सिंधु ने झांग को हराने में महज 34 मिनट लिए। मैच के दौरान सिंधु ने तीन गेम प्वाइंट हासिल किए। दोनों के बीच 67 रैलियां हुईं। इनमें से सिंधु 42 और झांग 25 रैलियों पर अंक बनाने में कामयाब रहीं।
भारतीय शटलर ने शुरू से ही आक्राममक खेल दिखाया। उन्होंने पहले गेम में बहुत जल्द ही 7-4 की बढ़त कायम की। इसे बढ़ाकर उन्होंने 10-6 किया, लेकिन अगले पांच अंक झांग की झोली में गए। इससे झांग ने 11-10 से सिंधु के खिलाफ लीड ले ली। इसके बाद 16 अंक तक दोनों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। हालांकि, आखिरी में सिंधु ने बाजी मारी और पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ी 3-3 अंक से बराबरी पर थीं, लेकिन सिंधु ने जल्द ही स्कोर 11-6 से अपने पक्ष में किया। इसके बाद झांग ने दो अंक हासिल किए, लेकिन सिंधु ने अमेरिकी खिलाड़ी को अंक लेने का फिर कोई मौका नहीं दिया।
रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वालीं सिंधु का अगला मुकाबला जापान की सयाको सातो से होगा। सयाको ने पहले दौर में हॉन्गकॉन्ग की चेयुंग नगान यी को 21-8, 21-18 से हराया।
पुरुष डबल्स में अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की भारतीय जोड़ी पहले ही दौर में बाहर हो गई। अर्जुन-श्लोक को ली जुंहुई और लियु युनशेन की चीनी जोड़ी ने 21-14, 21-17 से हराया।

यहां से शेयर करें