सब्जी विक्रेता को घायल कर मोबाइल व नकदी लूटी

नोएडा। शहर में लूटपाट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात सेक्टर 66 ऑरेंज पाई होटल के सामने तीन हथियारबंद बदमाशों ने ठेले पर सब्जी बेच कर घर लौट रहे व्यक्ति को घायल कर नकदी और मोबाइल लूट लिया। मामले में पीडि़त ने आज सुबह थाना फेज-3 पुलिस से शिकायत की है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अजमत सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहा था। जब वह ठेली लेकर सेक्टर 66 ऑरेंज पाई होटल के सामने पहुंचा तभी तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। जब उसने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई की। उसकी नाक काट दी और कई जगह उसे धारदार हथियार से घायल कर दिया। इलाज कराने के बाद आज सुबह अजमत इस संबंध में शिकायत करने के लिए पहुंचा खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

यहां से शेयर करें

11 thoughts on “सब्जी विक्रेता को घायल कर मोबाइल व नकदी लूटी

  1. Pingback: therapist nj
  2. Pingback: bonanza178
  3. Pingback: pico laser
  4. Pingback: buy cc
  5. Pingback: bonanza178
  6. Pingback: sahabatkartu

Comments are closed.