नोएडा। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। हर समुदाय से मधुर संबंध बनाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कहीं किसी प्रकार की अफवाह न फैले इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों में विश्वास की भावना जगा रहे हैं।
सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के आसपास संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल एवं सीओ प्रथम श्वेताभ पांडे यहां पुलिस फोर्स के साथ गश्त कर रहे हैं। दिन रात यहां कई-कई इंस्पेक्टर और दर्जनों सिपाही सादे कपड़ों में घूम घूम कर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे हुए हैं।
जिलाधिकारी बीएन सिंह का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाह में लोग न आएं यदि कहीं कोई शंका हो तो पुलिस और प्रशासन से उसकी पुष्टि जरूर करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी।