फिल्म ‘लव अलर्ट का मुहूर्त नोएडा में हुआ। इस दौरान फिल्म की निर्माता ममता रॉय और उनके करीबी दोस्त और प्रियजन मौजूद रहे। फिल्म के अभिनेता सौरभ रॉय ने बताया, नोएडा मेरा शहर है और अपने शहर में इस लेवल पर कुछ करना खुशी की बात होती है। मैं इस शहर को भलीभांति जानता हूं और शायद इसी वजह से मैं इस शहर की असली खूबसूरती दिखा पाऊं। फिल्म निर्देशक संजीव मेहता ने बताया कि हमारा इस फिल्म को शूट करने का ख्याल नो एडा में ही था और आज हम लोगों ने इसकी नीव रख दी। सच कहूं तो यहां के लोगों ने हमारी बहुत मदद की। ‘लव अलर्टÓ एक रोमांटिक फिल्म है, जो हरि प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।