लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, चालक व क्लीनर की मौत

उन्नाव । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आलू बीज लेकर कन्नौज से फैजाबाद जा रहा ट्रक बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गया, जिसमें ट्रक चालक व क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस ने इसके बाद वाहन में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
फैजाबाद के एच-22 टेढ़ी बाजार कटरा निवासी ट्रक चालक फकरे आलम (50) कल देर रात क्लीनर रियाज आलम (35) के साथ कन्नौज के बसंती कोल्ड स्टोरेज में आलू का बीज लादने आया था। देर रात बीज लेकर फैजाबाद के लिए निकला। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ के खंभउली मोड़ के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर में ट्रक पीछे से जा घुसा। हादसे में चालक और क्लीनर ट्रक में फंस गए। पुलिस ने किसी तरह गैस कटर से ट्रक की बाडी काटकर दोनों को बाहर निकाला, पर उससे पहले उनकी मौत हो गई।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, चालक व क्लीनर की मौत

Comments are closed.