नोएडा प्राधिकरण (noida Authority)की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (ritu maheshwari) को अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ का अतिरिक्त चार्ज मिल गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी वह औद्योगिक विकास के साथ-साथ गांवों के विकास को प्राथमिकता के तौर पर कराएंगी। मालूम हो कि मेरठ मंडल के कमिश्नर एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह का तबादला दिल्ली होने के बाद यह पद खाली था। उल्लेखनीय कि नोएडा प्राधिकरण में बहेतर प्रदर्शन करने के बाद सरकार ने रितु माहेश्वरी पर भरोसा जताते हुए ये अतिरिक्त चार्ज दिया है।