नई दिल्ली। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की। आज सेंसेक्स जहां 36 हजार के पार खुलने में कामयाब हुआ। वहीं, निफ्टी ने भी 11 हजार का स्तर पार किया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इसने 36600 के स्तर को पार कर लिया है। बाजार में आई इस तेजी के लिए 4 अहम फैक्टर जिम्मेदार हैं। इसमें कच्चे तेल में नरमी और जून तिमाही के रिजल्ट बेहतर रहने की उम्मीद ने निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत किया है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही के नतीजों के आने की शुरुआत हो चुकी है। टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने इसकी शुरुआत करते हुए रिकॉर्ड प्रॉफिट दर्ज किया है। इससे निवेशकों को आगे भी बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है। शेयर बाजार में उछाल का दूसरा सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल में नरमी आना है। बीते दिन ब्रेंट क्रूड की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट आई। बुधवार को ब्रेंट क्रूड में एक दिन में पिछले दो सालों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।