ग्रेटर नोएडा। जिले में बदमाशों का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। आज सुबह थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत मॉर्निंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। इतना ही नहीं यह बदमाश हथियार लहराते हुए यहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि यह वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर निवासी बलराज भाटी रोज की तरह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था जिस वक्त को पार्क में दौड़ लगाकर बाहर निकल ही रहा था कि अचानक से दो तीन बदमाश आए और उन्होंने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गोलियों की आवाज सुनकर आस पड़ोस वाले जब तक मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश हथियार लहराते हुए यहां से भाग निकले खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था।
हथियार लहराते हुए भाग निकले बदमाश
तलाश में जुटी पुलिस