यूपी के गोंडा जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र में चेहल्लुम के मेले में एक युवक ने शाकिब की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपी अली हुसैन उर्फ लादेन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
बीते सोमवार की शाम कोतवाली देहात क्षेत्र के फिरोजपुर ग्राम में चेहल्लुम का मेला देखने शाकिब पुत्र सलामत निवासी विशु नागा टपरा और तस्लीम पुत्र अलीम गए थे। जहां चाकू से प्रेम हमलावरों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में शाकिब की मौत हो गई।
एएसपी शिवाजी ने बताया कि दौलतपुर ग्राम में मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने पुलिस फोर्स पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी जिसमे लादेन घायल हो गया। इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।