मेरठ में मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, एक को गोली लगी

मेरठ । लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हुमायूं नगर में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग हो गई। आरोप है कि दोनों पक्षों की ओर से 30 राउंड से अधिक गोली चली। एक युवक सिर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाला गुफरान त्यागी पुत्र मंजूर अहमद निवासी हुमायूं नगर सोमवार रात 12.30 बजे घर के पास बाइक लेकर खड़ा था। इसी दौरान हुमायूं नगर निवासी आमिर, शादाब, जुबैर स्कॉर्पियो में आए। रास्ते से बाइक हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद स्कॉर्पियो सवारों ने गुफरान से मारपीट कर दी। गुफरान के शोर मचाने पर उसके पक्ष के लोग दौड़े तो कार सवार भाग निकले, लेकिन पीछा कर खरखौदा क्षेत्र में आमिर को बाइक पर डालकर ले आए और उसके साथ मारपीट की। स्थानीय लोगों ने आमिर को छुड़वा दिया। इसके बाद आमिर पक्ष के करीब 20-25 लोग फिर से स्कॉर्पियो और बाइक पर आए और गुफरान के घर पर सात-आठ राउंड फायङ्क्षरग कर दी। गुफरान के वहां न होने पर सभी उस जगह गए, जहां झगड़ा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और 20-25 राउंड फायङ्क्षरग हुई। एक गोली गुफरान के भतीजे रिहान पुत्र इरफान निवासी चमड़ा पैठ जाकिर कॉलोनी के सिर में जा धंसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुफरान के भाई मुजम्मिल तथा दूसरे पक्ष के शादाब, उसके पिता रईस और जुबैर पकड़ लिया। गुड्डू हिस्ट्रीशीटर का नाम आ रहा सामने गुफरान पक्ष का कहना है कि गोली चलाने वालों में गुड्डू हिस्ट्रीशीटर भी था। तीन साल पहले हुमायूं नगर निवासी उमेद की गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। जिसमें गुफरान जेल गया था। उमेद से गुफरान की भी रंजिश चल रही थी। गुफरान का कहना है कि उमेद की मौत के बाद अब गुड्डू इलाके में धाक जमाना चाहता है। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर रघुराज सिंह का कहना है कि हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यहां से शेयर करें