मुरादाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम, एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू होने की ली जानकारी

Moradabad News: रामपुर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज राजकीय विमान से मुरादाबाद में मूंढापांडे स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां मुरादाबाद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत अभिनंदन किया।

Moradabad News:

शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राजकीय विमान से मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचे। मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, एसपी हेमराज मीणा सहित विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया।

उप मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों से मूंढापांडे एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू होने के और मुरादाबाद के विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात डिप्टी सीएम केशव मोर रामपुर के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भाजपा कार्यकर्ता बैठक सहित विभिन्न सरकारी, राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और शाम को वापिस मूंढापांडे हवाई पट्टी लौटकर लखनऊ के लिए उड़ान भरी।

Moradabad News:

यहां से शेयर करें